जिस समाज के बच्चे शिक्षित होंगे वही समाज बढ़ेगा आगे: हरपाल

जिस समाज के बच्चे शिक्षित होंगे वही समाज बढ़ेगा आगे: हरपाल

जिस समाज के बच्चे शिक्षित होंगे वही समाज बढ़ेगा आगे: हरपाल

(देशराज) रुड़की। हरिद्वार दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल में अनुसूचित जाति एवं जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष हरपाल सिंह साथी ने कहां की जिस समाज के बच्चे शिक्षित होंगे वही समाज तरक्की की ओर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का हमारे जीवन में अहम योगदान है।हरपाल साथी ने कहा कि शिक्षित समाज ही विकास की राह पर आगे बढ़ सकता है। इसलिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी आंनद भारद्वाज ने कहा कि समाज में शिक्षक का विशेष सम्मान है। शिक्षक के पास समाज को सही राह दिखाने की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक त्रिलोकी नाथ, नाथीराम, भंवर सिंह, धर्मवीर सिंह, लाल सिंह, सत्यपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, फूल सिंह, चंद्रपाल सिंह, विमला लांबा आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगठन के पूर्व संरक्षक मोदीमल तेगवाल, मदन शिल्पकार, संजय भाटिया, पूनम भूषण, रामलाल आर्य आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर राजा महेन्द्र प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महावीर सिंह, प्रेमलाल, अश्वनी कुमार, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, देशराज, धर्मेन्द्र कुमार, जयपाल सिंह, कंवरपाल सिंह, विद्याभूषण, महालक्ष्मी शुगर मिल के प्रधानाचार्य राजेन्द्र आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड