साबिर पाक के 751 वे उर्स के मोके पर विधायक फुरकान ने कलियर पहुँच लिया व्यवस्थाओ का जायज़ा,समर्थकों के साथ कि चादर पोशी।
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
दरगाह साबिर पाक के 751 वे उर्स की तैयारियों के मद्देनजर लंबे अंतराल के बाद कलियर पहुंचे विधायक हाजी फुरकान ने साबिर पाक मजार पर चादर पोशी कर मांगी अमन चैन की दुआये।इसके उप्रान्त उन्होंने दरगाह कार्यालय में पहुंचकर उर्स की व्यवस्थाओ में कमी के चलते दरगाह प्रबंधन से जुड़े कर्मचारियो को हड़काते हुवे कहा कि उर्स में आने वाले जायरीनों की व्यवस्था उचित तरीके से की जाए।उन्होंने उर्स शुरू हुवे सैट दिन गुजर जाने पर भी समुचित व्यवस्था बहाल नही होने से नाराजगी जतायी।उन्होंने मेले की व्यावस्थाओ का निरीक्षण किया और मेला प्रशासन् को मेले में हो रही अव्यावस्थाओ के बारे में बताते हुए कठिन शब्दों मेले की व्यवस्थाओ को तत्काल सही करने के लिए आदेशित किया।उन्होंने
कई सालो से बन्द पड़ी पुरानी नहर जिसको हर साल मेले में पानी छोड़कर साफ सफाई की जाती थी उसमे पानी नहीं छोडे जाने के कारण बीमारियों के प्रकोप का खतरा मेले पर मंडरा रहा हे जिसके लिए
दरगाह प्रबन्धक और अपर तहसिलदार को कड़े शब्दों फटकार लगाते हुए कहा की मेले की व्यावस्थाओ दुरस्त किया जाये इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी ,सी ई ओ वक़्फ़ बोर्ड आदि अधिकारियो से बात कर अवगत कराये जाने की बात कही।
इस अवसर पर इसरार शरीफ , इसत्कार प्रधान , नाज़िम त्यागी ,अमजद मलिक, मुस्लिम , रईश अहमद, अकबर प्रधान , हाजी तमोश , शहजाद अंसारी, मेहबूब प्रधान , आवेश , सुहेल मिया,नोमी मिया, मोबिन अल्वी,सलीम पीरजी, आदि लोग मौजूद रहे