मेयर चुनाव में हवाई जहाज से विजय प्राप्त करेंगे गौरव गोयल।

मेयर चुनाव में हवाई जहाज से विजय प्राप्त करेंगे गौरव गोयल।

मेयर चुनाव में हवाई जहाज से विजय प्राप्त करेंगे गौरव गोयल।

रुड़की।
अनवर राणा।

निगम का चुनाव लड़ रहे मेयर पद के प्रत्याशी गौरव गोयल को चुनाव आयोग की ओर से हवाई जहाज का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है।

चुनाव आयोग से हवाई जहाज का चिन्ह आवंटन होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ उनके राजपूताना स्थित आवास पर एकत्रित हुई तथा उन्हें मिठाई खिलाकर चिन्ह आवंटन होने पर बधाई दी।

समर्थकों का कहना था कि हवाई जहाज का चिन्ह बड़ा लक्की है तथा उन्हें मेयर के चुनाव में विजयश्री अवश्य प्राप्त होगी।

मेयर पद के प्रत्याशी एवं नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी गौरव गोयल ने कहा कि अनेक वर्षों से जिस तरह क्षेत्र की जनता की सेवा करते आ रहे हैं। भविष्य में भी उसी प्रकार वह क्षेत्र की जनता के लिए अपनी सेवाओं को लगातार जारी रखेंगे तथा नगर के विकास एवं सुंदर व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज नगर विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। पानी की निकासी, नालों की सफाई तथा डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से नगरवासी बेहद ग्रस्त है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का सहयोग आशीर्वाद मिला तो वह नगर की तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए दिन-रात कार्य करेंगे।

स्वागत व बधाई देने वालों में सईद कादरी, देशबंधु गुप्ता, शेर अली, सलमान फरीदी, मनोज जैन, मुमताज अब्बास नकवी, शुभम चौधरी, कार्तिक गुप्ता, शौर्य भटनागर, यश मेहंदीरत्ता, शिवम गोयल, वैभव अग्रवाल, राहुल डालियान, अमर अली, आबिद हुसैन, शुभम शर्मा, अनुराग शर्मा, विभोर अग्रवाल, अनुराग कौशिक, कैलाश जिंदल, विशाल अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, राजीव गर्ग, रवि गर्ग, आलोक सैनी, विनीत पुरी, वरुण गिरी, शुभम रोहेला, साजन रोहेला, ऋषभ वर्मा, गौरव मेहंदीरत्ता तथा प्रवीण मित्तल आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

उत्तराखंड