घसीटा हसन पत्रकार ने लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप,पुलिस ने कहा तहरीर के आधार पर जांचकर होगी कार्यवाही

घसीटा हसन पत्रकार ने लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप,पुलिस ने कहा तहरीर के आधार पर जांचकर होगी कार्यवाही

शज्जादागाह परिवार के लोगों ने फीर किया पत्रकार घसीटा हसनसाबरी के उपर जान लेवा हमला,अब से पहलें भी शज्जादागाह परिवार के लोगों ने पत्रकार घसीटा हसनसाबरी को जान से मारने की दे रखीं हैं धमकियां,,अब से पूर्व पत्रकार ने प्रधानमंत्री से लगाई थी अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार,,पत्रकार घसीटा हसनसाबरी ने अपनीं और अपनें परिवार की हत्या की जताई अशंका,,दरगाह मेला भूमि मे पत्रकार के द्वारा की जा रहीं हैं पैरवी,,
पिरान कलियर//शज्जादागाह परिवार के कुछ दंबग किस्म के लोगों ने पत्रकार घसीटा हसनसाबरी के साथ की अभद्रता।क्योंकि कई वर्षों से पत्रकार घसीटा हसनसाबरी द्वारा दरगाह हजरत साबीर ए पाक की मेला भूमि मे पैरवी की जा रहीं हैं।और इस धार्मिक भूमि को अपनी लेखनी के जरिये बचाने का भी प्रयास किया जा रहा हैं।इतना ही नहीं अब से कुछ वर्ष पहलें पत्रकार घसीटा हसनसाबरी की कार मे एक धमकी भरा पत्र भी मिला था।जिसमें साफ लिखा था।की यदि तेरे द्वारा दरगाह मेला भूमि मे पैरवी की गई तो तुझें और तेरे परिवार को जान से मार देगें। कलियर पुलिस ने कार मे डाला गया पत्र प्राप्त किया था।उसी समय खुफिया विभाग द्वारा भी गोपनीय जांच पड़ताल की गई थी।जो सत्य पाई गई थी।उसके बाद पत्रकार घसीटा हसनसाबरी ने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी और अपनें परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।जो फाईल डीजीपी उत्तराखंड व सेक्सन ओफीस मे अभी भी पेंडिंग मे पड़ी हैं।आज अचानक शज्जादागाह परिवार के लोगों ने पत्रकार घसीटा हसनसाबरी के उपर पुरानी रंजिश के चलतें हमला बोलने का प्रयास किया और अभद्रता की हैं।इस लिए पत्रकार घसीटा हसनसाबरी को अपनी और अपनें परिवार की हत्या का पूरा डर सता रहां हैं।शज्जादागाह परिवार के लोग दरगाह की मेला भूमि को लेकर कभी भी मेरी हत्या करा सकतें हैं।क्योंकि यह दरगाह मेला भूमि की किमत भी लगभग दौ सौ करोड़ रूपये से अधिक हैं।आज दिनांक 14-11-2019 को हुए हमलें से साफ हो गया हैं।की यह शज्जादागाह परिवार के लोग व साथ मे लगे ग्रुर्गो की पूरी शाजिश पत्रकार घसीटा हसनसाबरी व उसकें परिवार की हत्या कराने की हैं।अब से बीच बीच मे भी शज्जादागाह परिवार ने मुझें देख लेनें की धमकी दे रखीं हैं।जबकि पत्रकार घसीटा हसनसाबरी एक तनाह पत्रकार अपनें पिता की इकलौती औलाद हैं।और यह शज्जादागाह परिवार के लोगों ने अब से पहलें भी कई लोगों के साथ झगड़ा कर चुके हैं।और कलियर मे अपनी गुंडागर्दी का राज दिखा कर हर किसी के साथ अभद्रता करतें हैं।आज के मामलें से पत्रकार घसीटा हसनसाबरी ने कलियर थाना पुलिस को अवगत करा दिया गया हैं।थानाध्यक्ष ने इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया हैं।
थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर का कहना है कि मामला सुना गया है लेकिन अभी तक तहरीर नही आई है तहरीर आने पर जांचकर कार्यवाही की जाएगी

उत्तराखंड