नगर पंचायत कलियर द्वारा नगर विकास की मोटी रकम को लोकनिर्माण विभाग की मुख्य सड़क पर रिजेक्ट टाइलों को लगाकर बहाया गया था,जिसके भुगतान को लेकर चन्द ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन कर की तालाबंदी
पिरान कलियर ।
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत के द्वारा लगभग नो माह पूर्व कलियर सोहलपुर मार्ग पर दोनों तरफ पटरी पर रिजेक्ट टाइलों का निर्माण कर नगर पंचायत की मोटी रकम को बर्बाद किया गया था ।जबकि उक्त सड़क के निर्माण व चौड़ीकरण के लिये उस समय ही लोकनिर्माण विभाग द्वारा बिहारीगढ़ तक टेंडर छोड़ दिये गए थे ओर इस सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाना है।अब सवाल यह उठता है कि नगर पंचायत ने सोची समझी साजिश के तहत इस सड़क की पटरी पर रिजेक्ट टाइलों का निर्माण कर भारी कमीशन खोरी की है।ठेकेदारों के द्वारा पूर्व अधिशासी अधिकारी को इसकी एवज में कमीशन देने की बात भी आग की तरह फैल रही है ।नव नियुक्त अधिशासी अधिकारी के द्वारा ठेकेदारों के दबाव के बावजूद भी उक्त निर्माण की फाइलों का भुगतान नही किये जाने से क्षुब्ध ठेकेदारों ने कार्यालय स्टाफ व जनप्रतिनिधि की शह पर आज नगर पंचायत में तालाबंदी की है।वैसे तो जब से अस्तित्व में आई है तब से कोई ना कोई मामला इस पंचायत को लेकर सामने आता ही रहता है।
ऐसा ही एक और मामला आज सामने आया जब नगर पंचायत के कुछ ठेकेदारों ने अपने भुगतान को लेकर पंचायत के बाहर धरना देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले आये अधिशासी अधिकारी विनोद श्रेय पर आरोप लगाया कि वह नगर पंचायत में नही बैठते और ना ही वहाँ के कार्य को देखते है। जिस वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहे है।
कुछ नगर पंचायत ठेकेदारों के द्वारा आज नगर पंचायत कलियर में ताला बन्दी कर आरोप लगाया गया कि 9 माह पहले तक किया गया कार्यो का काफी दिनों से रुका हुआ पेमेंट भी नही मिल पाया है। जिसके कारण उनके ऊपर रोजी रोटी का संकट आने लगा है पर ईओ पर इसका कोई असर नही पड़ रहा है।
ठेकेदारों के द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर ईओ ने जल्द ही अपनी कार्यशैली को नही सुधारा तो उनके विरुद्ध भूख हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ेगा और उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की जाएगी।
वही चेयरमैन प्रतिनिधि सफक्कत अली ने कहा है कि जब कलियर नगर पंचायत में ईओ विनोद श्रेय ने पदभार संभाला है जब से ही विकास कार्यों नही हो रहे है। क्योंकि ईओ को कुछ स्थानीय नेताओं ने कलियर अध्यक्ष के प्रति गुमराह करके ईओ के द्वारा विकास कार्य ना करने का काम कर रहे है।
इस मौके सत्तार अली,मोर्हरम अली, शमीम, कुर्बान, सफीक, शहजाद, गुलजार, इमरान अली, रहीश अहमद, अकबर, वारिश, नोशाद, हाजी गुड्डू, शबान अली आदि मौजूद रहे।