सुभाष सैनी आप लोगों की वोट से मेयर बनते है तो वास्तव में रुड़की शहर में अमन ओर शांति कायम होगी,,,शहजाद पूर्व विधायक।

सुभाष सैनी आप लोगों की वोट से मेयर बनते है तो वास्तव में रुड़की शहर में अमन ओर शांति कायम होगी,,,शहजाद पूर्व विधायक।

रुड़की ।
अनवर राणा।
पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद रुड़की नगर निगम मेयर पद पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उक्रांद समर्थित प्रत्याशी सुभाष सैनी के समर्थन में आज चुनाव मैदान में उतर गए। उनकी पहली सभा में सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम वर्ग के लोग जुटे और सुभाष सैनी को समर्थन करने का वचन दिया। यहां तक कि मोहम्मद शहजाद के आह्वान पर मुस्लिम वर्ग के कई लोगों ने सुभाष सैनी के चुनाव चिन्ह बस पर सवार होने कि सार्वजनिक रूप से कसम भी खाई। पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद ने काफी समय पहले सुभाष सैनी को अपना समर्थन घोषित कर दिया था, लेकिन निजी कारणों से व्यस्त होने के चलते अभी तक वह चुनाव मैदान में नहीं उतर पाए थे। आज वह चुनाव मैदान में उतरे और एक विशाल जनसभा का आयोजन भारत नगर क्षेत्र में अय्यूब के प्लाट में किया गया। इस दौरान मुस्लिम वर्ग के सैकड़ों लोग जुटे। सभा में मोहम्मद शहजाद ने कहा कि तमाम राजनीतिक दलों ने खासतौर पर कांग्रेस ने यह समझ लिया है कि मुसलमान उसके यहां बंधक है। इस गलतफहमी को दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वर्ग को यह बात समझ लेनी चाहिए कि भाजपा से केवल मयंक गुप्ता नहीं बल्कि गौरव गोयल और तो और कांग्रेस प्रत्याशी भी भाजपा से ही चुनाव लड़ रहे हैं। जहां तक राजेंद्र बाड़ी की बात है तो उनकी गाड़ी हर 15 दिन बाद कोई ना कोई दल बदल लेती है। ऐसे में एकमात्र टिकाऊ प्रत्याशी सुभाष सैनी ही है,जो मुस्लिम वर्ग के साथ खड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि वैसे भी मुस्लिम समाज को यह सोचना चाहिए कि अन्य चुनावों में कोई बनिया या ठाकुर उन्हें कुछ नहीं दे सकता। जबकि सैनी बिरादरी मुस्लिम वर्ग की राजनीतिक रूप से सहायता कर सकती है और सैनी बिरादरी मुस्लिम वर्ग जैसी है। यह बिरादरी भी मासूम स्वभाव वाली ही है,जो किसी भी रूप में गुंडा नही है। मोहम्मद शहजाद ने उपस्थित लोगों से वचन दिलाया कि वह सुभाष सैनी का ही साथ देंगे। उनके आह्वान पर कई लोगों ने इस बात की सार्वजनिक रूप से कसम भी उठाई। मोहम्मद शहजाद ने कहा कि मुस्लिम वर्ग इस बात को समझ गया है कि पूरी तरह सैनी समाज का समर्थन सुभाष सैनी के साथ है और लगभग 15000 सैनी मतदाता एवं 27 हजार के लगभग मुस्लिम मतदाता एकजुट हो जाए तो कोई ताकत नहीं की सुभाष सैनी इस चुनाव में पीछे रह जाएं। इस अवसर पर यूकेडी नेता राजकुमार सैनी ने भी विचार रखे। बातचीत में मोहम्मद शहजाद ने बताया कि यह सिलसिला शुरू हो गया है और उनका प्रयास रहेगा कि अधिकतम मुस्लिम वर्ग के लोग इस चुनाव में सुभाष सैनी के साथ जुड़ सके। आज हुई सभा के बाद कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजने के आसार नजर आ रहे हैं। सुभाष सैनी से जुड़े लोगों ने बताया कि मोहम्मद शहजाद मुस्लिम वर्ग में पूरी तेजी के साथ सुभाष सैनी के लिए काम करने वाले हैं। आगामी 2 दिन के भीतर उनकी मुस्लिम वर्ग में ताबड़तोड़ बैठकें होंगी। इनमें कई बैठक गुप्त रूप से भी आयोजित की जाएगी। यहां ध्यान रहे कि मोहम्मद शहजाद के सजातीय मुस्लिम तेली बिरादरी के लोगों की संख्या रुड़की में 12,000 से अधिक है। ऐसे में जो समीकरण साधने के प्रयास में मोहम्मद शहजाद व सुभाष सैनी है वह यदि सफल हो गया तो अन्य प्रत्याशियों के लिए बड़ी दिक्कत हो सकती है। क्योंकि सुभाष सैनी हिन्दू वर्ग के केवल सैनी तक ही नहीं बल्कि अन्य वर्गों में भी प्रभाव रखते हैं। वही जनसभा को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड बार कॉन्सिल के सदस्य राव मुन्फैत अली खां ने कहा कि सुभाष सैनी केवल बिरादरी के ही नही बल्कि सर्व समाज के हितैषी है। उन्होंने कई ऐसे मामलों में अपनी निष्पक्षता जाहिर की, जिनमें भाजपा द्वारा विशेषतः एक समुदाय को निशाने पर लाने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि यदि सुभाष सैनी आप लोगों की वोट से मेयर बनते है तो वास्तव में रुड़की शहर में अमन ओर शांति कायम होगी। इस मौके पर यूकेडी नेता शांति प्रकाश भट्ट, मोहम्मद इरफान, हाजी अय्यूब, नसीम ठेकेदार, मतलूब ठेकेदार, कादिर हुसैन, करी इमरान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड