दरगाह प्रशासन की बड़ी चूक, अब भी उर्स में आये दुकानदारों की रशीद काट सकता है दरगाह प्रशासन,,,

दरगाह प्रशासन की बड़ी चूक, अब भी उर्स में आये दुकानदारों की रशीद काट सकता है दरगाह प्रशासन,,,

दरगाह प्रशासन की बड़ी चूक,
अब भी उर्स में आये दुकानदारों की रशीद काट सकता है दरगाह प्रशासन,,,
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
उर्स 751 में दरगाह प्रशासन व जिला प्रशासन की बड़ी चूक के कारण इस बार कई बाजारों से रशीद नही कटी है ।क्योंकि किसी बाजार पर तो नगर पंचायत ने अपना अधिकार बताया ओर किसी बाजार पर मालिकाना हक बताकर अपनी जमीन से काश्तकारो के द्वारा वसूली की गयी है।जिससे दरगाह को लाखो रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है,जो दोनों ही विभाग की बड़ी चूक कहि जा सकती है ।यदि दरगाह प्रशासन व जिला प्रशासन चाहे तो अब भी दरगाह क्षेत्र व उर्स क्षेत्र में लगी दुकानों से पैसा वसुल सकते है।लेकिन उर्स के दौरान जानकारी के अभाव में जो नुकसान दरगाह प्रशासन व जिला प्रशासन ने किया है उसकी भरपाई अब भी की जा सकती है, क्योंकि उर्स की अधिकतर दुकाने अब भी मौके पर लगी हुई है।

उत्तराखंड