नगर की जनता ने मौका दिया तो बिना भेदभाव करेंगे सेवा,,,गौरव गोयल

नगर की जनता ने मौका दिया तो बिना भेदभाव करेंगे सेवा,,,गौरव गोयल

रुड़की।
अनवर राणा।
मेयर का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे नगर के समाजसेवी गौरव गोयल ने कहा कि उन्होंने बिना किसी भेदभाव के नगर की जनता की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे।आजाद नगर स्थित भगवान सिंह पंत के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से बिना भेदभाव किये धर्म व जाति से ऊपर उठकर सभी क्षेत्रवासियों की सेवा करते आ रहे हैं और यदि नगर की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वह क्षेत्र के विकास के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।गौरव गोयल ने कहा कि उन्हें जनता ने खुद चुनाव लड़वा रही है तथा हमें पूरा विश्वास है कि क्षेत्र की जनता मुझे अपनी सेवा करने का अवसर एक बार जरूर देगी।उन्होंने कहा कि नगर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के अलावा वह गरीबों के विकास पर ध्यान देंगे तथा उन्हें उनका हक दिलाने के लिए हर समय तत्पर रहेंगे।कार्यक्रम आयोजक भगवान सिंह पंत ने कहा कि गौरव गोयल के साथ सर्वसमाज का पूरा आशीर्वाद है और जिस तरह से गौरव गोयल ने क्षेत्र के लोगों का दिल जीता है यहां की जनता उन्हें आशीर्वाद के रूप में मेयर के पद पर बिठाकर अपनी सेवा का मौका देगी।उन्होंने कहा कि गौरव गोयल स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं तथा यह नगर के विकास कार्यों को निष्पक्षता के साथ पूरा करेंगे।त्यागी समाज के वरिष्ठ नेता जीडी त्यागी ने कहा कि गौरव गोयल ने लंबे समय तक नगर के लोगों की सेवा की है, जिसका फल उन्हें अवश्य मिलेगा।रुड़की नगर की जनता ने उत्तराखंड निर्माण के बाद से किसी भी पार्टी प्रत्याशी पर विश्वास नहीं कर लगातार निर्दलीय को ही जिताया है और इस बार भी रुड़की से मेयर का चुनाव निर्दलीय के रूप में गौरव गोयल लड़ रहे हैं जो बहुत ही सरल एवं सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं तथा सभी के साथ सुख दुख में हर समय खड़े रहते हैं।इससे पूर्व यहां पहुंचने पर निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल का जोरदार ढंग से फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्होंने डोर टू डोर जनसमपर्क कर लोगों से वोट मांगे।इस अवसर पर हरीश शर्मा,निखिल सेठी, ओमदत्त तिवारी,सतपाल मलिक,धीरज मेहता,सरदार रणजीत सिंह,मदन लाल पंत,मजहर खान,सरदार तेजिंदर पाल सिंह,रमेश शर्मा,हेमा पंत,मिनी धनिक, सीमा पंत,जानकी बिष्ट, नीलम शर्मा,शिल्पी पंत, रूपा राजवंत,नंदी सामंत, अनीता रावत,कमला धनिक,अलका घनशाला, सुभाष शर्मा,मंजू सरिता तथा बलविंदर कौर आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

उत्तराखंड