कलियर पुलिस ने अपरहण हुई किशोरी को यूपी से बरामद किया।
– एक साल पहले कलियर से हुआ था किशोरी के अपरहण।
पीरन कलियर।
अनवर राणा।
थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है पुलिस ने एक साल पहले अपरहण हुई नाबालिक किशोरी को देवन्द से बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी पिरान कलियर सन्तोष सिंह कुँवर ने बताया कि दिनाक 29-8-18 को मोहम्मद अली निवासी शक्कर घड़ी थानां हसनपुर अमरोहा हाल निवासी कलियर ने थाना पुलिस को अपनी नाबालिक किशोरी के कलियर से अपरहण होने की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिस पर पुलिस ने किशोरि के पिता की तहरीर पर अज्ञात में अपरहण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी, जिस पर रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि कलियर से अपरहण हुई किशोरी देवन्द जिला सहरानपुर उत्तर प्रदेस निवासी आरोपी वाजिद उर्फ सोनू के घर पर छापा मारकर नाबालिक किशोरी को बरामद कर लिया है जबकी आरोपी वाजिद फरार हो गया है थाना प्रभारी सन्तोष सिंह कुँवर ने बताया किशोरी को न्यायालय में पेश किया जायगा ओर उसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जायगी साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश उसके समभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।