30 को कुंजा बहादुरपुर गांव में आएंगे उपराष्ट्रपति तैयारियों में जुटा प्रशासन
(देशराज) रुड़की।
अनवर राणा ब्युरो
30 नवंबर को उपराष्ट्रपति ग्राम गुंजा भादरपुर आएंगे। इसी को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है इसके मद्देनजर जिला अधिकारी दीपेंद्र चौधरी एवं एसपी सेंथिल उदयनराजे ने भी कुंजा बहादुरपुर गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का 30 नवंबर को ग्राम कुंजा बहादुरपुर में दौरा प्रस्तावित है इसी को लेकर डीएम और एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने कुंजा बहादुरपुर गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति के आने की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में शहीद स्मारक व आसपास के खेल मैदानों का भी निरीक्षण किया गया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को जिला अधिकारी ने गांव के जिम्मेदार लोगों से भी आसपास के मार्गों की व्यवस्था से संबंधित जानकारी जुटाई उन्होंने पुलिस को साफ हिदायत दी कि सुरक्षा में किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।