थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर व चौकी इंचार्ज शाह ने बेड़पुर चौक पर चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान,दर्जनों वाहनो का किया चालान,,,
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर क्षेत्र अंतर्गत एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबूदाई कृष्ण एस राज के निर्देश पर कलियर थाना प्रभारी संतोष सिंह कुँवर ने ईमलीखेड़ा चैकी इंचार्ज अजय शाह को साथ लेकर बैड़पुर चौक पुलिस पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।कुछ वाहन स्वामियों के द्वारा नियम विरुद्ध वाहन चलाने पर व कुछ के कागजात न दिखाने पर की गयी कार्यवाही।
पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 12 दुपहिया वाहनों को सीज किया गया। वहीं 27 वाहनों के नगद चालान काटे गये जिसमे 18,500 रुपये का शुल्क वसूला गया। वाहन चेकिंग अभियान के तहत दुपहिया वाहनों पर 2 से अधिक सवारियां बैठाने पर थाना प्रभारी संतोष सिंह कुँवर ने कई वाहनों चालकों की मुर्गा परेड़ भी कराई। पुलिस द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा।
कलियर थाना प्रभारी संतोष सिंह कुँवर ने बताया की वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 12 वाहनों को सीज किया गया हैं। बाकी 27 वाहनों का नगद चालान किया गया। चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

उत्तराखंड