*नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र में पशु वधशाला भूमि चयन व सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर एस डी एम रुड़की की अध्यक्षता में अधिकारियों की समिति का किया गया गठन*
रुड़की/पिरान कलियर।
*अनवर राणा*
नवगठित नगर पंचायत में पशुवध शाला ने होने सम्बंधित लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था।क्योंकि कलियर में कोई भी जगह पशुवध शाला के लिये पूर्व में चिन्हित नही की गई थी।अब नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिकरमन हटाने ओर पशुवध शाला की भूमि के चयन के लिये एस डी एम रुड़की रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में ग्यारह विभागों के अधिकारियों की समिति का गठन किया गया है।उपरोक्त समिति/विभाग/अधिकारीगण को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने आदेशित किया है कि पिरान कलियर ग्राम पंचायत से नगर पंचायत कलियर के गठन होने के फलस्वरूप नगर पंचायत क्षेत्र की भूमि का चिन्हीकरण/आदान प्रदान किये जाने की समुचित कार्यवाही कर अतिक्रमण चिन्हीकरण/पशुवधशाला के निर्माण के लिये भूमि का चयन किये जाने की कार्यवाही तय समयनुसार यथाशीघ्र पूर्ण किया जाना सुनिश्चित की जाए।