फाइल गुम होने के मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने दिए तुरंत एफ आर आई दर्ज करने के आदेश,,,,।
दो सप्ताह पूर्व दरगाह कार्यालय से फाइल गुम होने व एफ आर आई दर्ज ने कराने पर दरगाह प्रबंधक को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हड़काया,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
दरगाह कार्यालय आजकल भ्र्ष्टाचार का अड्डा बनकर रह गया है ।आलम यह है कि बिना नियम कानून के ही कुछ कार्यो को कमाई के चक्कर में दरगाह प्रबंधक द्वारा कर अधिकारियों को गुमराह किया जाकर दोनों हाथों से अवैध कमाई की जा रही है।ऐसा ही एक मामला पन्द्रह दिन पूर्व सुर्खियों में आया कि एक व्यक्ति की दरगाह ख़दीम पर कथित नियुक्ति की फाइल कार्यालय से गुम होना कम्प्यूटर ऑपरेटर मो0 अब्दुल्ला द्वारा बताया गया था।जिसपर दरगाह प्रबंधक परवेज आलम ने 7 नवम्बर 2019 पत्रांक संख्या 2092 के माध्यम से कम्प्यूटर ऑपरेटर नोटिस दिया था की आपको जो फाइल वक्फ बोर्ड मुख्यकार्यपालक अधिकारी को प्रेषित करने के लिये दी गयी थी काफी समय व्यतीत होने के उपरांत भी मो0 अब्दुल्ला द्वारा न तो प्रेषित की गयी ओर न ही कार्यालय में उपलब्ध कराई गयी है।पत्र में दरगाह प्रबंधक ने कम्प्यूटर ऑपरेटर को तत्काल पत्रावली कार्यालय में जमा करने के आदेश किये ओर साथ ही अगर पत्रावली प्राप्त नही कराई गयी तो विभागीय कार्यवाही भी तत्काल करने की हिदायत दी गयी थी।लेकिन पन्द्रह दिन बीत जाने के बावजूद भी कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा पत्रावली उपलब्ध नही कराई गयी।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आज संज्ञान लेते हुवे दरगाह प्रबंधक परवेज आलम को आज तक रिपोर्ट दर्ज न कराने के लिये हड़काया ओर सम्बंधित के खिलाफ तुरन्त एफ आर आई दर्ज कराने के आदेश दिये है।