कलियर रेन बसेरा में आहूत हिन्दू मुस्लिम एकता के बैनर तले सर्वदलीय जनता के तत्वधान में हाजी फुरकान विधायक व पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन राव आफाक ने भारत के राष्टपति ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के माध्यम से नागरिकता संशोधन विधेयक(cab}2019 के सम्बंध में ग्यापन प्रेषित किया,,,
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर कोंग्रेस विधायक द्वारा आहूत नागरिकता संशोधन बिल 2019 के खिलाफ सर्वदली सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बी एस एम डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष एड0पंडित मनोहर लाल शर्मा पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि एन आर सी 2019 के पारित होने पर उनकी आत्मा बहुत दुखी है।उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि धर्म के आधार पर यह संशोधन भारत वर्ष के लोगो के दिलो को तोड़ने वाले बिल है।विधायक फुरकान ने कहा कि हम भारत वर्ष के अल्पसंख्यक समाज के लोग जो एक विशेष वर्ग मुस्लिम समाज से सम्बन्ध रखते है वे सब आहत है।इसलिये हम सब हिन्दू मुस्लिम इस बिल के खिलाफ इकठ्ठे होकर अपनी आवाज महामहिम राष्पति तक भेज कर इस काले कानून को वापिस कराने की मांग करते है।इस मौके पर राव आफाक पूर्व जिला पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि भारत वर्ष में दूसरे अल्पसंख्यक समाज जैन,बोध,सिक्ख,इसे एवं फ़ारसी आदि को नागरिकता संशोधन विधेयक (cab)2019 का लाभ देकर अल्पसंख्यक लोगो को मुस्लिम व गैरमुस्लिम में बांटने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया गया है।पूर्व उत्तराखण्ड हज अध्यक्ष राव शेर मोहमद ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल ना ही तो संविधान की आत्मा के अनुसार है ओर ना ही भारत वर्ष की भौगोलिक,आर्थिक एवं नैतिक परिस्थितियों के अनुसार है।पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमर आलम ने सभा को सम्बोथित करते हुवे की नागरिकता संशोधन बिल 2019 भारत वर्ष के भविष्य के लिये देश के प्रत्येक समुदाय को एक साथ जोड़ने,विकास करने एवं शत्रु देशों से मुकाबला करने के हित में है।इस मौके पर रामसिंह सैनी पूर्व मंत्री,एडवोकेट ममतेश जी,नय्यर काजमी,पार्षद रुड़की ,मोहसिन अल्वी,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली,सभासद नाजिम त्यागी ,इस्तेखार सभासद पति,दानिश सबीरी सभासद,गुलफाम,गुलशाद सिद्दीकी,मिरहसँ प्रधान,शमशाद चेयरमैन,जीशान ठेकेदार,अय्यूब अली ठेकेदार आदि सहित दूर दूर से आये गणमान्य जिम्मेदार लोगों ने कहा हम एस सी/एस टी,बैकवर्ड,मुस्लिम व सिक्ख अपलसँख्यक समाज के लोग नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करते है तथा देश न्याय व कानून हित मे इस को समाप्त करने/वापस लेने की महामहिम राष्पति को ज्ञापन भेजकर मार्फ़त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल के माध्यम से अपील करते है।