चैम्पियन की कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी,,,रोक की याचिका हाइकोर्ट में खारिज।
रुड़की।
अनवर राणा।
हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नैनीताल हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. नैनीताल हाई कोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी के एकल पीठ ने विधायक चैंपियन की उस याचिका को खारिज कर दिया है,जो झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने खानपुर विधायक चैंपियन के खिलाफ एस सी एक्ट में दर्ज कराई थी. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए चैंपियन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया । जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और मुकदमें निरस्त करने की मांग की थी.