नगरवासियों को ठंड से बचाने को ततपर नगर पंचायत कलियर
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
जायरीनों व नगरवासियों की सुविधा के लिये की जा रही लगातार अलाव व्यवस्था से यात्री व नगर वासी लाभ उठाकर नगर पंचायत बोर्ड की प्रसंशा कर रहे है।नगर पंचायत कलियर के द्वारा दिनप्रतिदिन बढ़ती ठंड व शीत लहर को देखकर चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है।अलाव जलाने के लिये सुखी लकड़ियों को नगर पंचायत वाहन से चिन्हित जगह पर डलवाकर अलाव जलाने का काम कर्मियों द्वारा किया जा रहा है,जिसकी पूरे क्षेत्र में प्रसंशा की जा रही है।