अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र कलियर की भाजपा कर रही उपेक्षा विधायक हाजी फुरकान ने रोया रोना,जो कार्य अल्पसंख्यको के उत्थान के कोंग्रेस सरकार में केबिनेट स्तर  मंत्री रहते भी नही कराये उनको लेकर भाजपा को कोसा,,,

अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र कलियर की भाजपा कर रही उपेक्षा विधायक हाजी फुरकान ने रोया रोना,जो कार्य अल्पसंख्यको के उत्थान के कोंग्रेस सरकार में केबिनेट स्तर मंत्री रहते भी नही कराये उनको लेकर भाजपा को कोसा,,,

कलियर में जिला अल्पसंख्यक विभाग द्वारा हज हाउस में भाजपा सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार का कार्यक्रम किया आयोजित।
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखंड प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अल्पसंख्यको के उत्थान के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये आज हज हाउस पिरान कलियर में एक दिन का प्रोग्राम आयोजित कर क्षेत्र के अल्पसंख्यको को योजनाओं की जानकारी दी गयी।इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों के अलावा नवसृजित नगर पंचायत के नवनिर्वाचित नोजवान सभासदो के साथ ही स्थानीय कोंग्रेस विधायक हाजी फुरकान ने भी भाग लिया।इस मौके पर हाजी फुरकान विधायक ने अपने स्तर से पूर्व की कोंग्रेस सरकार में जो काम नही कराये गए उनको रोकने का आरोप भाजपा की सरकार पर लगाते हुवे कहा कि क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज व यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित किया गया था लेकिन भाजपा की सरकार कलियर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र होने पर भी प्रस्ताव पर कोई कार्यवाही नही करती दिखाई दे रही है।उन्होंने पूर्व की कोंग्रेस सरकार में किये गए अल्पसंख्यको के हित के कार्यो का भी बखान किया लेकिन स्वयम पूर्व सरकार में रहते हुवे भी कलियर के उत्थान के लिये कोई ऐसा कार्य नही किया जिससे क्षेत्र के पढ़ने लिखने वाले छात्र छात्राओं को कोई लाभ हो सके।बस सभी कार्यो के लिये ठीकरा भाजपा सरकार पर ही फोड़ते नजर आए।इस मौके पर थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर,सभासद नाजिम त्यागी,सभासद पति इस्तेखार,सभासद पति अकरम साबरी,सभासद पति परवेज,सभासद दानिश साबरी,गुलशाद सिद्दीकी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

उत्तराखंड