सिविल लाइन पुलिस रुड़की ने 11 बाइक व एक तमंचा के साथ चार अन्तर्राजिय वहांन चोर किये गिरफ्तार,

सिविल लाइन पुलिस रुड़की ने 11 बाइक व एक तमंचा के साथ चार अन्तर्राजिय वहांन चोर किये गिरफ्तार,

सिविल लाइन पुलिस रुड़की ने 11 बाइक व एक तमंचा के साथ चार अन्तर्राजिय वहांन चोर किये गिरफ्तार,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
सिविल लाइंस पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और चोरी की 11 बाइकें बरामद की है। पुलिस के अनुसार चोर आसपास के उत्तराखंड समेत आसपास के राज्य हरियाणा, दिल्ली,उत्तर प्रदेश, के जिलों से बाइकों को चोरी करते थे।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया शनिवार सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ वाहन चोर चोरी की स्कूटी को कलियर में बेचने के लिए ले जा रहे हैं पुलिस ने सूचना पाकर तुरंत चोरों की घेराबंदी के लिए हरिद्वार रोड एटूजेड वर्कशॉप के नजदीक चेकिंग अभियान चलाया वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को रूड़की की ओर से 4 व्यक्ति 3 मोटरसाइकिलो व 1 स्कूटी स्कूटी में आते दिखाई दिए। जिन्होंने पुलिस टीम को देखकर वापस भागने का प्रयास किया।परंतु पुलिस ने शक के आधार पर तीन बाइक सवार एक एक स्कूटी पर सवार व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर सामने आया कि पकड़ी गईं बाइकें चोरी की हैं। जिसके बाद पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पुलिस को चोरों ने बताया कि चोरी की बाइक के गंग नहर कोतवाली क्षेत्र,अंबाला व हरियाणा से चुराई है।चोरों की निशानदेही पर सात बाइक चोरी की ओर बरामद हुई है जिन्हें उत्तर प्रदेश, हरियाणा,दिल्ली से उत्तराखंड से चुराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की सात अन्य बाइकें बरामद कीं। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम (1)शहजाद पुत्र अब्दुल हामिद निवासी ग्राम पाडली गुर्जर तेलीवाला कोतवाली गंग नहर, जोकि पहेले भी शहजाद लूट के आरोप में थाना लक्सर से जेल भी जा चुका है। (2) फरमान पुत्र गुलशेर निवासी पाडली गुर्जर (3) नईम पुत्र निसाब उद्दीन ग्राम पाडली गुर्जर, (4) शमशाद उर्फ भूरा पुत्र पीरु निवासी जनता रोड चकहहेरि थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया है। प्रेस वार्ता में सीओ रूडकी चन्दन सिंह बिष्ठ भी शामिल रहे। जिन्होंने पुलिस की पीठ थपथपाते हुए इस कार्य की सराहना की।

आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में यह रहे शामिल….

प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह,
वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार,
उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, कॉस्टेबल, विनोद चपराना ,रामवीर,लईक अहमद ,विजय यादव,संजय तोमर, राज सिंह ,सचिनअहलवत, चालक नीरज राणा, शामिल रहे।

उत्तराखंड