कांग्रेस स्थापना दिवस पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भाजपा राज में हर कोई परेशान
देहरादून ।
अनवर राणा।
साल के आखिर में पुरानी कार्यकारिणी भंग करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस हाईकमान के आव्हान पर आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर प्रदेशभर से कांग्रेसियों को सड़क पर उतारकर सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया है। कांग्रेस की ओर से भारत बचाओ-संविधान बचाओ कार्यक्रम के तहत बुलाए गए इस फ्लैग मार्च में आज भारी संख्या में लोग देहरादून की सड़कों पर उतरे हैं। एनआरसी, सीएए और अब एनपीआर के माध्यम से मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस का आज का यह प्रदर्शन खासी भीड़ वाला रहा है। देशभर में एनआरसी को लेकर आए उबाल को कांग्रेस ने हाथोंहाथ लपक लिया है। यह पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण में एनआरसी को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने के भाषण के बाद जब देशभर में आम जनता सड़कों पर उतरी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के रामलीला मैदान पर एनआरसी पर एक घंटे का भाषण देना पड़ा और उन्होंने खुद घोषणा की कि उनकी सरकार अब एनआरसी के मुद्दे को पीछे धकेलने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के बैकफुट पर आने के बाद कांग्रेस और विपक्षी दल के नेता सरकार पर हमलावर हैं तो भारतीय जनता पार्टी डैमेज कंट्रोल के रूप में कल देहरादून में एनआरसी और सीएए के समर्थन में रैली करने जा रही है। देखना है कि आज के कांग्रेस के फ्लैग मार्च के बाद भाजपा के लोग किस प्रकार नए सिरे से कल का आंदोलन करते हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ संजय पालीवाल, पूर्व विधायक रणजीत सिंह, विधायक ममता राकेश,विधायक फुरकान अहमद,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन, मुनेश त्यागी,ताराचंद सैनी,रुड़की के पिव मेयर यशपाल राणा आदि ने फ्लैग मार्च में भागीदारी करते हुए कहा कि भाजपा राज में हर कोई परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान और गरीब परेशान हैं।कांग्रेसियों ने राज्य में डबल इंजन की सरकार को पूरी तरह से फेल बताया।