प्लास्टिक को गंगा में जाने से रोकने के लिए हुई बैठक

प्लास्टिक को गंगा में जाने से रोकने के लिए हुई बैठक

प्लास्टिक को गंगा में जाने से रोकने के लिए हुई बैठक
देशराज
रुड़की।
आयुष हरिद्वार डेवलपमेंट अल्टरनेटिव नई दिल्ली के द्वारा यू एन ई पी के सहयोग से प्लास्टिक मुक्त गंगा सफाई अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार नगर निगम सभागार एवं एचआरडीए गेस्ट हाउस में सरकारी विभाग एवं संस्थाओं के साथ बैठक का आयोजन हुआ जिसमें विनीत तोमर CDO हरिद्वार, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनीता शर्मा, यूएनपी सलोनी गोयल, यू आर आई से शुभी, नगर निगम कमिश्नर नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार, गंगा सभा के उपाध्यक्ष, बिग भागीरथी के अध्यक्ष शेखर पालीवाल, डेवलपमेंट अल्टरनेटिव की और से राहुल भारद्वाज वीडियो के सचिव आरबी सैनी एवं अन्य संस्थाओं के लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी ने अपने अपने विचार रखें गंगा सभा की और से बताया गया कि गंगा में जो भी व्यक्ति आते हैं उनके लिए कोई लिटरेचर तैयार करके जाते समय उनको दिया जाए शेखर पालीवाल ने प्लास्टिक एवं कपड़ों को अलग-अलग करने के लिए प्लस लगाने के लिए कहां राहुल भारद्वाज ने सभी को कार्यक्रम की जानकारी दी एवं आने वाले 3 महीनों में गंगा में प्लास्टिक को रोकने के लिए क्या क्या कदम उठाए जा सकते हैं उसके बारे में सभी की राय ली इस बैठक में आदर्श सेवा समिति के अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह अनुज डी ए की और से आस्कर अली आकृति मेधा आदि लोग उपस्थित रहे l

उत्तराखंड