दरगाह के अंदर कथित बाहरी खिदमतगार मिला तो दरगाह कर्मी के खिलाफ भी होगी कार्यवाही,,,।
बाहरी लोगो को बार बार अलोसमेन्ट कर किया जा रहा आगाह,,,।
रुड़की /कलियर
अनवर राणा।
कथित बाहरी खादिमो पर दरगाह के अंदर खड़ा होकर जायरीनों से लूटखसोट पर अभी प्रबंधक ने पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिये जगह जगह लिखकर लगाया है की यदि कोई भी अपने आप को खिदमत करने वाला बताकर दरगाह के अंदर खड़ा पाया जाएगा तो सम्बंधित दरगाह कर्मी पर भी कार्यवाही की जाएगी ओर ऐसे लोगो को पुलिस में दिया जाएगा।दरगाह मस्जिद से मोजम अब्दुस्सलाम साहब की तरफ से होता है बार बार अलांसमेन्ट कि कोई भी बाहरी व्यक्ति दरगाह के अंदर खड़ा न हो ओर कोई भी ऐसा कार्य नही करे जिससे जायरीनों के साथ बदसलूकी व लूट की घटना को हवा मिले।दरगाह सबीरी मस्जिद के मुख्य मोजम अब्दुस्सलाम ने बताया कि 20 दिसम्बर से प्रबंधक साहब के आदेश होने के बाद से ही कोई बाहरी व्यक्ति दरगाह के अंदर नही आ रहा है,प्रबंधक के आदेश को कड़ाई से लागू कर मस्जिद से बार बार अलांसमेन्ट कर ऐसे तत्वों से जायरीनों को सावधान रहने के लिये बोला जा रहा है ओर दरगाह कर्मियों को भी जिम्मेदारी देते हुवे बोल दिया गया कि यदि किसी कर्मचारी की दूत्य में कोई बाहरी व्यक्ति खड़ा पाया गया तो उसका जिम्मेदार दरगाह कर्मी को मानते हुवे उसके भी खिलाफ विभागीय कार्यवाही अलम में लायी जाएगी।