थाना कलियर पुलिस ने  संतोष कुंवर के निर्देशन में वर्ष 2019में अपराधों पर नियंत्रण व खुलासे कर जीता क्षेत्र की जनता का दिल,,,

थाना कलियर पुलिस ने संतोष कुंवर के निर्देशन में वर्ष 2019में अपराधों पर नियंत्रण व खुलासे कर जीता क्षेत्र की जनता का दिल,,,

थाना कलियर पुलिस ने संतोष कुंवर के निर्देशन में वर्ष 2019में अपराधों पर नियंत्रण व खुलासे कर जीता क्षेत्र की जनता का दिल,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में वर्ष 2019 में थाना कलियर पुलिस द्वारा जघन्य अपराधों पर सनसनीखेज खुलासे कर अपराधियो पर नकेल कसते हुवे जनता की सुरक्षा के लिये अनेक कार्यो को अंजाम दिया।विश्व प्रशिद्ध तीर्थ स्थल होने के नाते यहां पर आने वाले देश विदेश के जायरीनों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध कलियर पुलिस के द्वारा किया जाता रहा है।यही नही थाना कलियर पुलिस के अथक प्रयासों से थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर के कुशल नेतृत्व में होने वाले अपराधों के सफल खुलासे से कलियर पुलिस ने जनता को सुरक्षा का माहौल प्रदान कर जनता का विश्वास जीता है ।वर्ष 2019 में मुख्य से घटित अपराधों में बेड़पुर डकैती,दरगाह के दानपात्र को तोड़कर रकम निकाले जाने,लाखो की हद्दीपुर चोरी आदि के मामलों का खुलासा किया है।नशे की बढ़ती प्रवर्ती पर अंकुश लगाने के लिये अनेको युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिये नशातस्करो को जेल की हवा खिलाई ओर नशा कारोबारियों की कमर तोड़कर कर प्रभावी कार्यवाही की गयी ।क्षेत्र के vantid व गैंगस्टर अपराधियो की धरपकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा ।थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त कैमरे लगाए जाने की कवायद शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी।कलियर को धार्मिक स्थान होने के नाते हफ़्तवर किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया जाता है।कलियर थाना पर आने वाले हर व्यक्ति की समस्या को प्रार्थमिकता से सुनकर समाधान किया जाता है ।जनता को आशा है कि आगामी वर्ष 2020 में भी पुलिस भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के लिये आवयश्क कार्यवाही करती रहेगी।

उत्तराखंड