अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 16 मोटरसाइकिल बरामद, दो सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 16 मोटरसाइकिल बरामद, दो सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 16 मोटरसाइकिल बरामद, दो सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

देशराज, रुड़की।
एसपी देहात स्वप्न किशोर ने आज गंगनहर कोतवाली में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए जबकि 1 सदस्य भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से चोरी की गई 16 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस फरार साथी की तलाश में जुटी है।
बुधवार गंगनहर कोतवाली में एसपी देहात ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया। एसपी देहात ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे थे। काफी लंबे समय से पुलिस टीम वाहन चोरों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम सालियर चेक पोस्ट के पास चेकिंग अभियान कर रही थी। इस बीच पुलिस टीम को तीन युवक मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए। जिस पर पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसी बीच एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने 2 को पकड़ लिया। पुलिस पकड़े गए दोनों युवकों को अपने साथ गंगनहर कोतवाली में ले आई। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल चोरी की है। पुलिस ने जब उनके साथ सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की और अन्य मोटरसाइकिल को बरामद कराने की बात कही। पुलिस चोरों की निशानदेही पर उक्त जगह पहुंची जहां पर उन्होंने अन्य 14 मोटरसाइकिल खड़ी कर रखी थी। पुलिस सभी मोटरसाइकिलो को बरामद कर अपने साथ ले आई। पुलिस ने बताया कि इनके पास से कुल 16 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इन्होंने मोटरसाइकिल को दिल्ली सहारनपुर और उत्तराखंड से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के नाम साजिद पुत्र अखलाक निवासी सालियर सोलापुर साल्लाहपुर व दूसरे का नाम विशाल पुत्र बिजेंद्र निवासी 146 पश्चिमी अंबर तालाब रुड़की बताया है। पुलिस ने फरार चोर का नाम फरमान निवासी सालियर साल्लाहपुर रुड़की बताया है। वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह, उप निरीक्षक देवराज शर्मा, उप निरीक्षक नितेश शर्मा, उप निरीक्षक नवीन पुरोहित, कांस्टेबल संजय कुमार, पूरन सिंह, रणवीर सिंह, संदीप कुमार, देवेश कुमार, कपिल देव आदि शामिल रहे।

उत्तराखंड