शार्ट सर्किट से मेडिकल एजेंसी में लगी आग, लाखों का नुकसान
देशराज, रुड़की। एक मेडिकल एजेंसी में देर रात्रि आग लग गई। आग लगने से मेडिकल एजेंसी में रखी लाखों रुपए की दवाई व हजारों रुपए की नगदी समेत अन्य जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि आग शार्ट सर्किट होने की वजह से लगी है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुरा मोहम्मदपुर स्थित चौधरी मेडिकल एजेंसी है। बताया गया है कि मेडिकल एजेंसी पर थोक रेट पर दवाइयां बेची जाती हैं। रोजाना की भांति मंगलवार की शाम को भी मेडिकल एजेंसी स्वामी अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। मेडिकल एजेंसी में आग लगने की सूचना मिलते ही एजेंसी स्वामी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक वह आग पर काबू पा पाते दुकान में रखी लाखों रुपए की दवाइयां, हजारों रुपए की नकदी व अन्य जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। एजेंसी स्वामी ने बताया कि आग लगने से मेडिकल एजेंसी में रखा कंप्यूटर, प्रिंटर, इनवर्टर, बैटरी, गोदरेज की अलमारी, फ्रिज, काउंटर, कुर्सी, बेंच, पंखा, एडजेस्ट फैन, टेबल, कूलर, शीशा, शटर आदि जलकर राख हो गए। जिससे उसका 12 लाख का नुकसान हुआ है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।