स्वर्गीय सुखबीर सिंह सैनी की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर वेदांता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

स्वर्गीय सुखबीर सिंह सैनी की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर वेदांता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

स्वर्गीय सुखबीर सिंह सैनी की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर वेदांता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

रुड़की (देशराज)।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सुखबीर सिंह सैनी की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर वेदांता में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्हें याद किया गया।हवन-पूजा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल ने उनके व्यक्तित्व को महान बताते हुए कहा कि ऐसे महान देशभक्तों की बदौलत हमें आज स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। देश की आजादी में ऐसे अनगिनत वीर जांबाजों ने अपना सब कुछ त्याग कर देश की रक्षा के लिए अर्पण कर दिया,जिसे भारतीय इतिहास में हमेशा के लिए याद रखा जाएगा।भाजपा नेता श्यामवीर सैनी तथा वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी ने उनका स्मरण करते हुए कहा कि ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी की कमी हमें सदा ही खलती रहेगी। इनके देश की आजादी में दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि हम सभी का सौभाग्य रहा कि हमें ऐसे महान व्यक्तित्व के प्राणी का सानिध्य प्राप्त हुआ,किंतु आज वह हमारे बीच में नहीं है तथा उनके द्वारा देश हित में दी गई कुर्बानी आज भी हमारे दिलों में जिंदा है।इस अवसर पर देशबंधु सैनी, भारत भूषण,गुरविंदर सिंह संगरूर,इसरतउल्ला खान, नित्यानंद,विजेंद्र कोटला, जल सिंह सैनी,हाकम सिंह आर्य,सुमित सिंह आर्य, राजीव गर्ग,शुभम शर्मा,रवि गर्ग तथा इमरान देशभक्त आदि अनेक लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

उत्तराखंड