समाज कल्याण विभाग ने लगाया बहुउद्देशीय शिविर, 745 पेंशन धारकों का भौतिक सत्यापन
रुड़की, लंढौरा (देशराज)
। नगर पंचायत लंढौरा में समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। कस्बे में 1151 पेंशन धारक समाज कल्याण विभाग से पेंशन ले रहे है। जिसमे से कस्बे के 745 पेंशन धारकों ने अपना भौतिक सत्यापन कराया। बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा नगर पंचायत के भवन में कस्बे में सभी पेंशन धारकों के लिए एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें विधवा, वृद्धा , दिव्यांग पेंशन, व किसान पेंशन धारकों का भौतिक सत्यापन किया गया।जहॉ बारिश में कस्बे पेंशन धारक लोग अपना सत्यापन करने बारिश में ही नगर पंचायत कार्यालय पहुचे । सहायक समाज कल्याण अधिकारी अंशुल राठी ने बताया की लंढौरा में जो लोग पेंशन का लाभ ले रहे हैं। वह लगभग सैकड़ों लाभार्थी हैं। जिसमें वृद्धा पेंशन धारक 902 में से 552 लोगो का सत्यापन किया गया और विधवा पेंशन धारक 133 महिलाओ में से 99 महिलाओं का सत्यापन किया गया वही दिव्यांग एक सो पांच में से ब्यानवे और किसान ग्यारह में से दो लोग ही सत्यापन करवाने के लिए आए हैं।जिनका सत्यापन किया गया । उन्होने बताया है की जो लोग अपना सत्यापन नहीं करवा पाए।वह अपने वार्ड सभासद को अपने कागज देकर सत्यापन करवा सकते हैं।ओर आगामी दस तारीख को शहरी क्षेत्र के झबरेड़ा नगर पंचायत में शिविर का अयोजन किया जाएगा। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राजेंद्र पाल सैनी ने बताया की शिविर का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय में किया गया ओर नगर पंचायत की ओर से प्रचार प्रसार कर लोगो सत्यापन करने के प्ररित किया गया था