पर्यावरण पर्यवेक्षकों एवं मित्रों को रिफ्लेक्टिव जैकेट, मास्क, गलफ्स किट वितरित की
रुड़की (देशराज)। मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम के सभी पर्यावरण पर्यवेक्षकों एवं मित्रों को रिफ्लेक्टिव जैकेट,मास्क,गलफ्स की किट वितरित की।किट वितरण अवसर पर उन्होंने कहा कि इन्हें पहनकर कार्य करने से नगर निगम के सभी पर्यावरण पर्यवेक्षकों एवं मित्रों सुरक्षित रह कर कार्य कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि नगर निगम से जुड़े सभी कर्मियों को समय-समय पर आवश्यकतानुसार वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती रहेंगी, ताकि उन्हें नगर हित के लिए किए जाने वाले कार्य को करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर नगरआयुक्त नूपुर वर्मा,पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा,आशु अग्रवाल,सचिन चौधरी,हरीश शर्मा,अमित कुमार,मृदुल कुमार,मनसा नेगी सेनेटरी इंस्पेक्टर,ब्रांड अंबेसडर वाईके चौधरी व अंजुम गौड,विजय कुमार, घनश्याम, अशोक कुमार, शशि कुमार, रविंदर,राकेश कुमार,कमल कुमार,सुशील, सुमेश,विनय कुमार,आकाश बिरला,अनिल कुमार,संदीप कुमार आदि पर्यवेक्षक मौजूद रहे।