सीएए के समर्थन में भाजपाइयों ने निकाली रैली ,,,

सीएए के समर्थन में भाजपाइयों ने निकाली रैली ,,,

सीएए के समर्थन में भाजपाइयों ने निकाली रैली
रुड़की (देशराज)।
भारतीय जनता पार्टी रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा व झबरेड़ा विधायक देशराज करणवाल समेत भाजपाइयों ने सीएए के समर्थन में शहर में एक रैली निकाली। सर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मोदी जी तुम संघर्ष करो देश आपके साथ है।
सीएए के समर्थन में निकाली जा रही रैली को संबोधित करते हुए प्रदीप बत्रा ने कहा कि सीएए कानून का विरोध करने वाले लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएए कानून नागरिकता देने का कानून है ना कि नागरिकता छीनने का। उन्होंने कहा पीढ़ियों से कष्ट उठा रहे निर्वासित को अधिकार संपन्न बनाने का सीएए कानून ऐतिहासिक कदम है। झबरेड़ा विधायक देशराज करणवाल ने कहा कि सीएए कानून का विरोध करने वालो के पास कोई और मुद्दा तो बचा नहीं है , इसलिए वह लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तभी से कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी समेत अन्य दलों की नींद उड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे ऐसे काम कर दिए हैं कि जो कोई सोच भी नहीं सकता था। इसी के मद्देनजर विपक्षी दलों के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा हैं । जिससे वह लोगों को गुमराह कर उन्हें भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा हम सीएए कानून का समर्थन करते हैं और देश की जनता भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी हुई है। इस अवसर पर वंदे मातरम और भारत माता की जय घोष के नारे भी गूंजते रहे। सीएए के समर्थन में रैली निकालने वालों में सावित्री मंगला, अश्वनी कौशिक, सुशील त्यागी, चंद्रप्रकाश बाटा, सरदार सुरजीत सिंह चंदोक, अनुज सैनी, संजीव तोमर, श्यामवीर सैनी, अरविंद कश्यप, राजकुमार दुखी, नगर निगम मेयर गौरव गोयल, नवीन जैन, पारस, अभिषेक चंद्रा, संजय गर्ग, आदेश सैनी, अनिल सैनी, सुबोध चौधरी, नवीन गुलाटी, अनु कक्कड़, अमन गोयल, आशुतोष सिंह आदि भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं महिला कार्यकत्री शामिल रही।

उत्तराखंड