विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ में उत्तराखंड के प्रादेशिक शाखा के अध्यक्ष पद पर शिक्षक संजय वत्स को मनोनीत किया गया हैं।
रुड़की।
अनवर राणा
प्रेषित मनोनयन पत्र में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर बिहार के कुलसचिव डॉ0देवेन्द्र नाथ शाह ने कहा है की कार्यकारिणी बैठक दिनांक 14/ 12/ 2019 के निर्णय अनुसार
विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉक्टर संत सुमन भाई जी के मार्गदर्शन एवं अनुशंसा पर शिक्षा,समाजसेवा व हिंदी सेवा को समर्पित, लेखक संजय वत्स को उत्तराखंड की प्रादेशिक शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
संजय वत्स के मनोनयन से हिंदी सेवियों में हर्ष की लहर है उनको राजीव कुमार शर्मा,दिनेश धीमान एडवोकेट,डॉ0रणबीर सिंह,अनुभव गुप्ता,प्रदीप गहलौत,करूण आहूजा,आदि ने शुभकामनाऐं दी हैं।