ज्वाइंट मजिसरेट रुड़की के एक माह पूर्व किये आदेश पर भी शासन से आयी गुम फाइल के सम्बन्ध में कलियर पुलिस ने नही की एफ़ आर आई दर्ज,,,,।
कलियर पुलिस की कार्यशैली से क्षेत्रवासी व अक़ीददत मन्द आहत,,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
कार्यालय दरगाह साबिर पाक में तैनात कर्मचारियो की चूक कहें या जानबूझकर अवैध उगाही के कारण शासन से नियुक्ति के सम्बन्ध में आयी पत्रावली के सम्बन्ध में आज तक एफ़ आर आई दर्ज नही कराई गयी है।बल्कि जिस कर्मचारी के पास से गुम होना बताया गया,उसी के द्वारा मामले को दबाने के चक्कर में गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी जिसमे आज तक कलियर पुलिस ने कोई जांच नही की है।इसी बीच एक अक़ीदद मन्द ने पूरे मामले में 9 दिसम्बर2019 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिलकर गुमसुदगी पर कोई कार्यवाही थाना कलियर पुलिस द्वारा न करने अवगत कराया था।जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल के द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुवे एफ़ आर आई दर्ज करने के आदेश थाना अध्यक्ष कलियर व प्रबंधक के नाम किये थे।लेकिन यहां पर किसी को बचाने चक्कर में न ही तो पुलिस ने इस गम्भीर मामले में एफ़ आर आई दर्ज की ओर न ही प्रबंधक द्वारा कोई विभागीय कार्यवाही अमल में लायी गयी है।अब सवाल यह उठ रहा है कि थाना कलियर पुलिस इस मामले को किस वजह से दबाना चाहती है ओर क्यों गुमसुदगी को एफ़ आर आई में दर्ज नही करना चाहती ताकि मामले में जांच आगे बढ़े ओर दूध का दूध पानी का पानी हो कर दरगाह कार्यालय में हो रहे भरस्टाचार पर लगाम लग सके।