हरिओम डिग्री कॉलेज धनौरी मे सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से अवगत कराया हैं।उन्होंने कहां की वाहन चलातें समय हेलमेट को प्रयुक्त करना बहुत जरूरी हैं।थानाध्यक्ष ने कहां की चौराहे पर अपनें वाहनों को सड़क पार करतें समय साइड से आ रहें वाहनों का खासकर ध्यान रखें।उन्होंने कहां की रात्रि को वाहन चलाते समय सामनें से आ रहें दूसरें वाहनों की रोशनी को देखतें हुएं अपने वाहन की रफ्तार धिमी करें।ताकि आपका किसी भी दुघर्टनाओं से बचाव हो सकें।थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने कहां की इस समय सड़कों पर ई- रिक्शाएं अधिक दोड़ रहीं हैं।इस लिए ई-रिक्शा चालकों को भी जल्द ही यातायात नियमों से अवगत कराया जाएगा।इस अवसर पर धनौरी चौकी इंचार्ज यशवंत खत्री,सब इस्पेक्टर शिवानी नेगी,कॉस्टीबल विपेंद्र रावत,मेहन्द्र सिंह नेगी,हर्ष सैनी,सेवाराम,आदि मौजूद रहें।