प्रबंधक व दरगाह कार्यालय स्टाफ नवनियुक्त कार्यवाहक ईमानदार एस डी एम को भृमित कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा रोके गये कार्यो को कराने की बना रहे प्लान,,,,।
पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका के छुट्टी पर जाने का पूर्व में भी फायदा उठाकर की थी दरगाह स्टाफ ने अवैध कमाई,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
उत्तराखंड में ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में लोकप्रिय गोपाल सिंह चौहान ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल के द्वारा लम्बी छुट्टी पर चले जाने के बाद कार्यवाहक एसडीएम रुड़की के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
दरगाह कार्यालय के भृष्ट कर्मचारी व अधिकारी भी पूर्व की भांति ही अब फिर से उन कामो को लेकर ईमानदार अधिकारी को भृमित करते हुवे दरगाह प्रबंधक व अकाउंटेंट अवैध वसूली कर इस कोशिश में है जो दरगाह हित मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (आई ए एस ) नमामि बंसल व (आई ए एस) वक्फ सी ई ओ अहमद इकबाल के द्वारा चाहे वो दरगाह में नयी नियुक्ति से सम्बंधित पत्रावली हो या दस कर्मचारियो के द्वारा दरगाह के अंदर जायरीनों से अवैध वसूली करने के सम्बंध में हटाया गया ओर दोबारा दरगाह की नोकरी में बहाली करने पर रोक लगाई गई हो ।लोगो का कहना तो यह है कि एस डी एम गोपाल सिंह चौहान दरगाह कार्यालय के हर भ्र्ष्टाचार से भलीभांति परिचित है जो इन दरगाह कार्यालय के मगरमच्छो की किसी भी अवैध कमाई की चाल को कामयाब नही होने देंगे।इन दिनों दरगाह कार्यालय के भ्र्ष्टाचार को देखते हुवे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल व सी ई ओ वक्फ बोर्ड अहमद इकबाल ने भ्र्ष्टाचार की जांच होने तक सिर्फ दरगाह (खादिम) कर्मचारियो की तनख्वाह व लंगर सामग्री के भुगतान की फाइल को ही अनुमति दी जाती है बाकी उपनल टायपिस्ट व पी आर डी जवानों की तनख्वाह को रोकने के आदेश किये गए हैं भ्र्ष्टाचार के कारण उपनल कर्मी टायपिस्ट की तीन माह की तनख्वाह भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा रोक लगाई हुई है।शासन से आई पत्रावली के गुम करने के सम्बंध में पुलिस जांच विचाराधीन है जो उपनल कर्मी के पास से ही गुम की गई है इस कारण से उपनल कर्मी मो0 अब्दुल्ला की तीन माह से लगातार तनख्वाह रोकी गयी है।