कलियर पुलिस का नशा कारोबारियों के खिलाफ बढ़ रहा तेजी से अभियान,,एक को स्मेक के साथ भेजा जेल,,।
नशा कारोबारियों को हरगिज नही बख्शा जाएगा,,,पोखरियाल
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर थाना क्षेत्र में कई दर्जन अनाधिकृत मेडिकल स्टोर,गांजा,चरस व स्मेक की तस्करी बड़े पैमाने पर किये जाने की जानकारी पुलिस को लगातार मिलती आ रही है।यहां पर पुलिस ने अभियान चलाकर नशा तस्करों व मेडिकल स्टोरों पर बिकती नशीली दवाइयों के खिलाफ कार्यवाही भी की है।उसी कड़ी में थाना पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ उस समय लगी जब एक व्यक्ति को स्मेक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस चौकी धनोरी इंचार्ज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार व एस पी देहात के कुशल निर्देशन में ओरियंटल बैंक तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी एक व्यक्ति को संदिगध हालात में देखा ओर रुकने को कहा तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर लंबे लंबे पैर रख भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने उक्त व्यक्ति को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम स्मेक निकली है।पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जहांगीर पुत्र जमीर जनपद रामपुर बताया है।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल,चौकी इंचार्ज यशवंत सिंह खत्री,महेंद्र सिंह नेगी,रईश खान,मनीषा आदि शामिल रहे है।