ब्राह्मण समाज ने की कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की मांग

ब्राह्मण समाज ने की कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की मांग

ब्राह्मण समाज ने की कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की मांग
रुड़की (देशराज)
। ब्राह्मण समाज, रुड़की की एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक गायत्री मंत्र के साथ प्रारंभ हुई। इस बैठक में कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की मांग की गयी। सभी ब्राह्मण बंधुओं ने एकमत होकर सरकार से मांग की कि कश्मीर पंडितों का पुनर्वास उनके पुराने घरों में शीघ्रताशीघ्र किया जाए और दोबारा से अपना रोजगार शुरू करने में सरकार द्वारा उनकी सहायता की जाए। यद्यपि इतने वर्षों तक कश्मीरी पंडितों ने जो विस्थापन का दर्द सहा है उसकी पूर्ति तो नहीं की जा सकती हैं परंतु कश्मीरी पंडितों का पुनः उनके पुराने घरों पर पुनर्वास कर उन्हें दोबारा से आत्मबल दिया जा सकता है। इसके साथ-साथ ब्राह्मण समाज के उत्थान पर भी इस सभा में विचार किया गया। सभी ब्राह्मणों ने एकत्र होकर ब्राह्मण समाज के उत्थान की शपथ ली और निश्चय किया की ब्राह्मण समाज एकत्र होकर रहेगा। इस सभा की अध्यक्षता भारतीय ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष जे पी शर्मा, भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा व ब्राह्मण समाज, रुड़की के संयोजक सौरभ भूषण ने संयुक्त रूप से की। ब्राह्मण समाज के संयोजक सौरव भूषण ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर अपने विचार रखे। जे पी शर्मा व सुरेश चंद शर्मा ने समाज के उत्थान पर अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर उपस्थित सभी ब्राह्मणों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर भारतीय ब्राह्मण समाज के महामंत्री दामोदर प्रसाद शर्मा, जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, अरुण शर्मा आवास विकास, अम्बरीष शर्मा, राहुल शर्मा, सचिन पंडित, अमित वत्स, गौरव वत्स व सुमित भारद्वाज आदि सहित अनेक ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।

उत्तराखंड