भीम आर्मी के पूर्व घोषित नागरिकता बिल के विरोध प्रोटेस्ट के मध्यनजर कलियर छावनी में तब्दील धर्मनगरी,,,,,,क्या स्थानीय नेताओं ,जनप्रतिनिधियों व नेताओ के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रोटेस्ट से बनाई दूरी,,,,।
रुड़की।
*चो0 अनवर राणा*
पिरान कलियर क्षेत्र के स्थानीय नेताओ ओर उनके कार्यकर्ताओ द्वारा भीम आर्मी के प्रोटेस्ट से दूरी बनाए जाने के पीछे प्रशासन का दबाव कहें या अपनी राजनीति जमीन खिसकने के डर से भीम आर्मी द्वारा किये जा रहे सी ए ए व नागरिकता संशोधन बिल के विरोध कार्यक्रम से दूरी बनायी गयी इस बात को लेकर क्षेत्र में चर्चा व्याप्त हो गयी है।जबकि कुछ स्थानीय लोगो के द्वारा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रोटेस्ट में भाग लिया जा रहा है।क्योंकि इस से पूर्व स्थानीय विधायक हाजी फुरकान के द्वारा रेन बसेरा में जो कार्यक्रम किया गया था उसमें स्थानीय लोगो ने धर्म व राजनीति से ऊपर उठकर एकतरफ भाग लिया था।लेकिन आज नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में भीम आर्मी का पूर्व घोषित प्रदर्शन तीर्थ स्थल पिरान कलियर में आज शुरू हुआ,जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नेताओ के कार्यकर्ताओं की संख्या नही दिखाई पड़ी।भीम आर्मी के बैनर तले हो रहे प्रदर्शन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों के मुताबिक़ 15 दिन तक ये धरना प्रदर्शन चलेगा। इसी के मद्देनजर सुबह से ही धर्मनगरी पिरान कलियर पुलिस की मुश्तहदी से छावनी में तब्दील रही,यहां पर जिला प्रशासन के द्वारा भारी पुलिस फोर्स लगाई गयी और चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी रखी गई। गौरतलब बात यह है कि
पिछले कई दिनों से भीम आर्मी ने एलान किया हुआ था कि सीएए, एनआरसी के विरोध में पिरान कलियर धर्मनगरी में शाहीनबाग की तर्ज पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसको लेकर भीम आर्मी द्वारा प्रशासन से अनुमति मांगी गयी थी लेकिन प्रशासन ने प्रोटेस्ट की परमिशन नही दी थी,जिसके उपरांत कलियर थाना प्रभारी प्रकाश पोखरियाल द्वारा क्षेत्र के मोजूज लोगो की मिटिंग कर ऐसे किसी भी धरना प्रदर्शन से अलग रहने व बाहर से आने वाले लोगो का सहयोग न करने की अपील भी की जा चुकी थी । लेकिन भीम आर्मी ने अपना इरादा नही बदला और आज भीम आर्मी के कार्यकर्ता और अन्य सँगठनो के लोग पिरान कलियर पहुँचे और सीएए, एनआरसी के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शनकारियों ने इस कानून के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की साथ ही कानून वापस लेने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने धरनास्थल पर ही नमाज़ अदा कि। प्रोटेस्ट को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। भारी पुलिस फोर्स तैनात की गयी। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने बताया कि वह शनतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे है, सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू किया गया, उन्होंने बताया प्रशासन ने उन्हें परमिशन नही दी थी लेकिन अपनी बात रखने और प्रोटेस्ट करने का अधिकार उनको भारत के संविधान से मिला है।