अमेरिका की पत्रिका में प्रकाशित हुआ डॉ अंजू शर्मा का समीक्षात्मक लेख
रुड़की।
देशराज/रुड़की
श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या डिग्री कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ अंजू शर्मा का समीक्षात्मक लेख “धनञ्जय वेरागी कृत नामक का पुतला सागर में : एक अवलोकन” अमेरिका पिट्सबर्ग से प्रकाशित होने वाली द्विभाषीय पत्रिका सेतु के जनवरी 2020 के अंक में प्रकाशित हुआ है। ‘नमक का पुतला सागर में’ बंगला के ख्यातिप्राप्त रंगकर्मी , साहित्यकार , अभिनेता और निर्देशक धनंजय बैरागी के प्रसिद्ध उपन्यास ‘नुनेर पुतुल सागरे’ का हिंदी रूपांतरण है। उपन्यास को माध्यम बनाकर लेखक ने वर्तमान में फैली कुरीतियों पर जमकर प्रहार किया है। सेतु अमेरिका पिट्सबर्ग मे प्रकाशित होनी वाली द्विभाषी पत्रिका है जो हिंदी और इंग्लिश भाषा में प्रकाशित होती है। इस पत्रिका में अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के अलावा अन्य देशों के साहित्यकारों तथा कवियों की रचनाए भी प्रकाशित होती है।