फिर हुआ कलियर दरगाह में गुल्लक कांड,,,पुलिस जुटी जांच में,,

फिर हुआ कलियर दरगाह में गुल्लक कांड,,,पुलिस जुटी जांच में,,

फिर हुआ कलियर दरगाह में गुल्लक कांड,,,पुलिस जुटी जांच में,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर स्थित दरगाहों में चोरी की घटना घटित होने आम हो गया है।आज रात हजरत गरीब शाह साबरी की दरगाह में रखे गए दानपात्रों (गुल्लक) को चोरो ने टाला तोड़कर मजार शरीफ से उठाकर धनराशि निकाल कर जंगल मे फेंक दिया गया है।जिससे शातिर चोरो के निशाने पर अब दरगाह के दानपत्र भी आ गए हैं।क्योंकि पिछले माह दरगाह कार्यालय साबिर पाक से दरगाह कर्मियों द्वारा दिन दहाड़े सील तोड़कर लाखो रुपये निकल लिये गए थे जिसमे कुछ नगदी बरामद कर दो लोगो को जेल भेज जा चुका है ओर जिसकी अभी कलियर थाना पुलिस व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की की अध्यक्षता में समिति जांच कर रही है।अब आज रात हुई इस घटना के होने से चोरो के होंशले बुलन्द दिखाई दे रहे है।जबकि कलियर थाना पुलिस मुश्तहदी से इस घटना की जांच में जुटी है।कलियर थाना अध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल का कहना है कि दानपात्र की चोरी करने वाले चोरो की जांच में पुलिस टीम लगी है जल्द ही चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है।

उत्तराखंड