जादूगर रॉड पर मोटरसाइकल डिस्बेलन्स होने से दो युवकों की मौत,,,परिजनों में मचा कोहराम,,,,।

जादूगर रॉड पर मोटरसाइकल डिस्बेलन्स होने से दो युवकों की मौत,,,परिजनों में मचा कोहराम,,,,।

जादूगर रॉड पर मोटरसाइकल डिस्बेलन्स होने से दो युवकों की मौत,,,परिजनों में मचा कोहराम,,,,।

रुड़की।
अनवर राणा।
एसडीएम आवास के पीछे जादूगर रोड पर बाइक सवार दो युवकों की कोई भिड़ंत में मौत हो गई है घटना दोपहर बाद की है। हादसा इतना जबरदस्त था कि भीषण हुई भिड़ंत से बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तथा परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार दो युवक अपनी बाइक से एसडीएम आवास के पीछे जादूगर रोड पर जा रहे थे कि बाइक के डिसबैलेंस होने पर सड़क किनारे खड़े पेड़ से उनकी भिड़ंत हो गई, जिससे मौके पर ही बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरे को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने दोनों मृत्यु युवकों का पोस्टमाटर्म करवाने से इंकार कर दिया,जिस पर मेयर गौरव गोयल के हस्तक्षेप पर पुलिस ने दोनों युवकों के शव की लिखा- पढ़ी कर उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया।इस हुई दर्दनाक घटना से दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

उत्तराखंड