जिलाधिकारी श्री रविशंकर तथा मेयर गौरव गोयल द्वारा रुड़की नगर निगम के समस्त पार्षदों एवं कोरोना योद्धाओं को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित,,,।
रुड़की
।जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने कहा कि कोरोना एवं डेंगू बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना आवश्यक है।उक्त विचार जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने नगर निगम सभागार में आयोजित नोबल कोरोनावायरस कोविड-19 तथा डेंगू की रोकथाम विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के साथ-साथ हमें आज डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से भी मुकाबला करना है और इसके लिए हमें जागरूक होने की जरूरत है।इस बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति ध्यान देना होगा।उन्होंने कहा कि डेंगू की लारवे को नष्ट करने के लिए प्रत्येक मोहल्लों एवं वार्ड में स्वच्छता समिति बनाकर कार्य किया जाएगा।इसकी रिपोर्टिंग मेयर,नगर आयुक्त तथा सहायक नगर आयुक्त स्वयं करेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार जनपद में विगत 23 जून से घर-घर सर्वे का कार्य चल रहा है जो काफी हद तक पूरा होने के करीब भी है,जिसमें हमें संवेदनशील परिवारों की पहचान कर उनका टेस्ट कराने में सुविधा होगी।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर को कोरोना एवं डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए नगर निगम ने युद्ध स्तर पर कार्य किया है,जिसके अंतर्गत पूरे नगर निगम क्षेत्र में सेनीटाइज का छिड़काव,कीटनाशक दवाइयों का कार्य तथा स्वच्छता अभियान को गति देकर इस महामारी लड़ने का अभियान चलाया गया है,और जिसमें हमें काफी हद तक सफलता भी मिली है।उन्होंने कहा कि आज नगर निगम रुड़की स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है।इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविशंकर तथा मेयर गौरव गोयल द्वारा रुड़की नगर निगम के समस्त पार्षदों एवं कोरोना योद्धाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सहायक नगर आयुक्त के संचालन में हुए कार्यक्रम में नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता,प्रवीण संधू,अभिषेक चंद्रा,पार्षद गीता देवी,मंजू भारती, मीनाक्षी तोमर,हेमा बिष्ट, अंकित चौधरी,विनीता रावत,डॉ.नवनीत शर्मा, सुबोध चौधरी,धीराज सिंह उर्फ डिंपल,आशीष अग्रवाल,राखी शर्मा,पंकज सतीजा,नितिन त्यागी,विरेंद्र गुप्ता,नीतू शर्मा,धीरज पाल, शक्ति राणा,अनूप राणा,राकेश गर्ग,मनोज कुमार,सचिन चौधरी, अंकित पाल,चंद्र चारु,ब्रांड अंबेसडर वाईके चौधरी व अजुंम गौर,रमेश जोशी, आलोक सैनी,मनोज कश्यप,जेपी शर्मा, कमलजीत मनचंदा,अरविंद कुमार,सचिन कश्यप,संजय कश्यप,आलोक सैनी,इमरान देशभक्त,मनोज जैन,अर्पित गोयल,अनुज सिंह,अनुराग कौशिक,शुभम शर्मा,मनसा नेगी,मृदुल कुमार,डॉक्टर नवीन सिरोही सहित नगर निगम के अनेक कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे।