रामनगर में पानी की किल्लत दूर करने के लिये छह सौ मीटर पाइप लाइन का कार्य किया शुरू,जल्द होगी पाइन के पानी की कमी दुर,,,,गौरव गोयल

रामनगर में पानी की किल्लत दूर करने के लिये छह सौ मीटर पाइप लाइन का कार्य किया शुरू,जल्द होगी पाइन के पानी की कमी दुर,,,,गौरव गोयल

रामनगर में पानी की किल्लत दूर करने के लिये छह सौ मीटर पाइप लाइन का कार्य किया शुरू,जल्द होगी पाइन के पानी की कमी दुर,,,,गौरव गोयल

रुड़की।

अनवर राणा।

मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। नगर के मार्गो की मरम्मत, जलभराव की समस्या, स्वच्छ पानी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।उक्त विचार मेयर गौरव गोयल ने रामनगर स्थित बनने वाली पानी की लाइन के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि नगरवासियों के लिए स्वच्छ जल की आवश्यकता को देखते हुए रामनगर में लगभग छह सौ मीटर लंबी पीने की पाइप लाइन का कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा,जिससे रामनगर वासियों को लंबे समय से चली आ रही पीने के पानी किल्लत से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर जल निगम के सहायक अभियंता संजय कुमार आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड