दरगाह कार्यालय में भ्र्ष्टाचार के चलते कर्मी पड़ा पूरे सिस्टम पर भारी

दरगाह कार्यालय में भ्र्ष्टाचार के चलते कर्मी पड़ा पूरे सिस्टम पर भारी

डेढ़ माह से नही छोड़ना चाहता चार्ज
रुड़की/कलियर
पिरान कलियर दरगाह कार्यालय में अवैध तरीके से उपनल के माध्यम से तैनाती पाने वाले टाइपिस्ट मो0 अब्दुल्ला का अग्रीमेंट समाप्त होने व कार्यालय द्वारा हटाये जाने के डेढ़ माह बीत जाने के बावजूद अभी तक नही तो रिकॉर्ड उपलब्ध कराया गया है ओर ना ही चार्ज हस्तगत किया गया है। जानकारी के अनुसार 31 मई 2020 को उपनल कर्मी मो0 अब्दुल्ला का विभागीय अनुबन्ध समाप्त हो चुका था। पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुवे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने कार्यालय दरगाह प्रबंधक को सम्बन्धित से चार्ज व रेकॉर्ड लेने के आदेश दिये जिसपर कार्यवाही करते हुवे प्रबंधक द्वारा एक पत्र दिनांकित 27 जून 2020 पत्रांक 2295 इस निर्देश के साथ दिया गया कि मो0 अब्दुल्ला दरगाह के समस्त अभिलेखों की सूची तैयार कर जार्च छोड़ दे। आश्चर्य की बात यह है कि उक्त कर्मी दरगाह प्रबंधक के बार बार बुलाने पर भी कार्यालय नही पहुंच रहा है ओर न ही दरगाह के रिकॉर्ड की सूची हस्तगत कर रहा है।उक्त कर्मी द्वारा तरह तरह की बहानेबाजी बनाकर अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है ओर चार्ज छोड़ने का नाम नही ले रहा है।अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी कब तक उक्त कर्मी के खिलाफ कार्यवाही कर पाते है,क्योंकि अकेला कर्मी पूरे सिस्टम पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है।

अंतरराष्ट्रीय उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राज्य राष्ट्रीय