दरगाह कार्यालय से लगभग एक साल पूर्व गुम हुई नियुक्ति सम्बन्धी पत्रावली को खोज पाने में कलियर पुलिस नाकाम ,,,।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा एफ आर आई दर्ज करने के दिये गये थे आदेश,,,।
रुड़की/
अनवर राणा।
*दरगाह कार्यालय में कार्यरत स्टाफ द्वारा भ्र्ष्टाचार का यह आलम है कि अपने उच्चाधिकारियों व शासन प्रशासन से आने वाली पत्रावलियों को भी अपना निजी हित साधने के लिये गुम किया जाना आम बात हो गयी है। पिछले वर्ष 9 अगस्त 2019 को शासन से आयी नियुक्ति सम्बन्धी पत्रावली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की कार्यालय की मार्फ़त दरगाह कार्यालय के डिस्पेच हुई ओर सम्बन्धित टायपिस्ट को 13 अगस्त 2019 को रिसीव किया जा चुका था,लेकिन उक्त साकिब पुत्र आमिल की पत्रावली स्टाफ द्वारा निजी लाभ के कारण कार्यालय से गुम होना बताते हुवे सम्बन्धित टायपिस्ट के द्वारा ही थाना कलियर में गुमशुदगी दर्ज कराकर मामले को रफादफा किया जाने का प्रयास किया है।जबकि दरगाह कार्यालय में सी सी टी वी कैमरे भी लगे हुवे है ओर उन कैमरों की फुटेज नही तो पुलिस ने ओर न ही दरगाह प्रबंधक ने देखकर सम्बन्धित के खिलाफ कोई कार्यवाही की है।जबकि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने इस पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुवे दरगाह प्रबंधक व थाना प्रभारी को एफ आर आई दर्ज कर कार्यवाही के आदेश भी कई माह पूर्व दिये जा चुके है,लेकिन उक्त पूरे प्रकरण में पुलिस की तरफ से कोई तेजी नही दिखाई जा रही है ओर जांच को ठंडे बस्ते में डाल रखा है।जनहित व दरगाह हित मे जल्द ही पूरे प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के संज्ञान में लाया जाकर कार्यवाही की मांग की जाएगी ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना को अंजाम न दे सके,,,।*