रुड़की।
नगर में जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम स्थित कार्यालय में रुड़की आईआईटी के प्रोफेसरों के साथ मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा विचार विमर्श किया गया।मेयर गौरव गोयल ने वार्ता के दौरान कहा कि नगर निगम क्षेत्र में वर्षा के समय जलभराव की समस्या विगत अनेक वर्षों से गंभीर बनी हुई है और इस समस्या से निबटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं,किंतु फिर भी वर्षा ऋतु में लोगों के सामने इस पुरानी समस्या से परेशानी आ रही है।आईआईटी रुड़की के प्रोफेसरों से वार्ता कर इस समस्या का कोई स्थाई हल निकालने पर विचार विमर्श हुआ।आगामी कुछ दिनों में इस समस्या को हल करने के लिए आईआईटी के प्रोफेसरों द्वारा समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।