उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश के कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में गुलदस्ता भेंटकर उनको अपनी ओर से दी बधाई,,,।
रुड़की
/देहरादून।मेयर गौरव गोयल ने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश के कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में गुलदस्ता भेंटकर उनको अपनी ओर से बधाई दी।मेयर गौरव गोयल ने इस अवसर पर कहा कि ओमप्रकाश के मुख्यसचिव बनने से उत्तराखंड के विकास को गति मिलेगी एवं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की लोकहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी सहायता मिलेगी।उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश के लंबे प्रशासनिक अनुभव का प्रदेश की सरकार व जनता को लाभ मिलेगा,साथ ही कर्मचारियों एवं सरकार के बीच सार्थक व सकारात्मक तालमेल को भी बल मिलेगा,ऐसा मेरा मानना है। मुख्यसचिव ओमप्रकाश ने मेयर गौरव गोयल का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि रुड़की नगर के विकास में कल्याण के लिए पूर्ण सहयोग उनकी ओर से दिया जाएगा।