नगर पंचायत बनने से मायूस लोगो की नाराजगी न पड़ जाये आगामी 2022 में फुरकान व सहजाद को भारी,,,।*
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
विधान सभा चुनाव 2022 की तैयारी में लगे विधायक हाजी फुरकान व हाजी सहजाद पूर्व विधायक ने जहां पूरे दमखम से नगर पंचायत कलियर चुनाव में अपने अपने प्रत्यासियो को लेकर जोर आजमाए उसमे फुरकान समर्थित ने बाजी मार ली थी,ओर सहजाद के खास रिस्तेदार को उतने भी वोट नही मिले थे जितने पूर्व विधायक हाजी सहजाद को निर्दलीय चुनाव लड़ने पर चारो गांव से प्राप्त हुवे थे।नगर पंचायत चुनाव से लेकर आज तक जनता को ऐसा बिल्कुल भी महसूस नही हुआ कि कोंग्रेस की सरकार में हाजी फुरकान विधायक ने जो विकास का सपना दिखाकर नगर पंचायत बनवायी थी वो सिर्फ गुटबाजी के कुछ विकास की ओर चली हो।अब विधान सभा चुनाव 2022 की तैयारी भी चुपचाप दोनों ही करते नजर आ रहे है।जिसमे हाजी सहजाद ने तो बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनकर व फुरकान से दूरी बनाने वाले नगर पंचायत प्रतियासी रहे व पूर्व प्रधानों कलियर,मुक़र्बपुर,महमूदपुर बेड़पुर आदि नगर क्षेत्र के लोगो को अपने पाले में भी करना शरू कर दिया है,भले ही उसका परम्परागत वोट नगर पंचायत चुनाव में उसके साले सलीम प्रधान को प्राप्त नही हुआ हो।वही फुरकान विधायक ने भी अभी से लोगो की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी ओर सड़को के निर्माण के सहारे चुनाव में हैट्रिक लगाने की तैयारी में है ,लेकिन सवाल यह भी क्षेत्र में उठ रहा है कि धनोरी जैसी जगह पर पुल का निर्माण व मरम्मत हो गया है लेकिन कलियर में क्षतिग्रस्त पुराने पुल की सुध नही ली गयी ओर न ही कलियर में मूलभूत विकास डिग्री स्कूल व अस्पताल तक नही खुलवा पाये हो।इन सब बातो से नगर पंचायत क्षेत्र की जनता की मायूसी आगामी चुनाव में किस करवट बैठेगी यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा ।