शहीद चन्द्र शेखर मामले में शहर विधायक प्रदीप बत्रा की हठधर्मिता पर रुड़की की जागरूक जनता का आक्रोश पड़ा भारी,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
*शहर विधायक प्रदीप बत्रा की हटधर्मी राजनीति से पनपा शहीद चन्द्र शेखर मूर्ति स्थापना का विवाद रुड़की की जागरूक जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप पुनः हटाये गये स्थान पर मेयर गौरव गोयल व नगर के अन्य प्रतिष्ठित लोगो द्वारा भूमि पूजन कर किया गया समाप्त।गौरतलब बात यह है कि शहीद चन्द्र शेखर मूर्ति को नियम विरुद्ध हटाये जाने का विरोध पूर्व मेयर यशपाल राणा के समय मे भी जनता द्वारा पुरजोर तरीके से उठाया गया था।लेकिन शहर विधायक की जिद के कारण उस समय जनता की आवाज को शहीद के सम्मान को दबाया गया था।परंतु समय के साथ साथ अब दोबारा विधायक की जिद पर आजाद नगर चोक पर चौराहे को रोका गया तो उसको खुलवाने के लिये नगर की जागरूक जनता ने आवाज उठाई ओर भाजपा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता ने आजाद नगर चोक खुलवाने व सहीद चन्द्र शेखर की मूर्ति को पुनः स्थापित कराने की जिला प्रशासन से पुरजोर वकालत की जिसमे शहर के सभी प्रतिष्ठित लोगो के सहयोग के साथ ही कई पार्षदों के द्वारा 15 अगस्त 2020 को नगर निगम से पुरजोर मांग की गयी अन्यथा उक्त जगह पर यदि मूर्ति की स्थापना पुनः नही कराई गयी तो आंदोलन छेड़ने की बात भी की जाती रही है।मेयर गौरव गोयल द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ते हुवे भी शहर की जनता से मूर्ति को पुनः स्थापित करने का वायदा किया गया था।जिसको पूरा करते हुवे मेयर गौरव गोयल ने भव्य मूर्ति की स्थापना के लिये मंगलवार को भूमि पूजजन कर शहीद चन्द्र शेखर की मूर्ति स्थापना का काम रुड़की की जनता की आशाओं के अनुरूप शुरू किया है।कुछ भी कहे इस पूरे प्रकरण में शहर विधायक प्रदीप बत्रा की हठधर्मिता पर रुड़की की जनता का आक्रोश भारी पड़ता हुआ दिखाई देने लगा है।