नहर किनारा स्थित पंचशील मन्दिर को पंडित ने बनाया व्यवसायिक केंद,सड़क पर अवैध कब्जाकर गेट बनाने से आवाजाही होती है अवरुद्ध,संयुक्त मजिस्ट्रेट से जांच करने की की जनप्रतिनिधियो ने मांग,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
रुड़की शहर में आस्था का केंद्र नहर किनारा स्थित पंचशील मन्दिर को पंडित के द्वारा टेंट लगाकर निजी जागीर की तरह व्यवसायिक केंद्र बनाये जाने के विरुद्ध नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व जनप्रतिनिधियो ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल से मिलकर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की गयी है।समाज सेवी आदेश सैनी,रामगोपाल कंसल,कुंवर नागेश्वर आदि ने लिखित शिकायत में मुख्य मार्ग पर गेट आदि लगाकर विभिन समारोह पंडित द्वारा कराने व पार्किंग सड़क पर लगाने से शहर व मन्दिर में पूजा अर्चना करने वाले शहरवासियों को हो रही समस्या भी उठायी है।लिखित शिकायत में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से कार्यवाही करने की मांग की गई है।