नशा तस्कर सिराज 24 पव्वे शराब के साथ आया कलियर पुलिस की गिरफ्त में,,
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन व एस पी देहात के कुशल मार्ग दर्शन में कलियर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान में जुटी हुई है।गत दिवस कलियर स्थित राही गेस्ट हाउस के निकट पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति थैले में कुछ सामान लिये संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही कर उक्त व्यक्ति को दबोच लिया जिसने पूछताछ में अपना नाम सिराज बंधा रॉड थाना सिविल लाइन क्षेत्र रुड़की बताया ।पकड़े गये अभियुक्त से तलाशी में 24 पव्वे अवैध देशी शराब मिले है।पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में अभियुक्त का चालान कर जेल भेज दिया है ।पुलिस टीम में एच सी पी अहसान अली,कॉन्स्टेबल संजय पाल, देवी सिंह आदि शामिल रहे।