पीपल चौक पर नगर पंचायत कलियर द्वारा निर्माणाधीन यात्री शेड बनने से पूर्व ही अवैध अतिक्रमण की चढा भेंट,,,,।

पीपल चौक पर नगर पंचायत कलियर द्वारा निर्माणाधीन यात्री शेड बनने से पूर्व ही अवैध अतिक्रमण की चढा भेंट,,,,।

पीपल चौक पर नगर पंचायत कलियर द्वारा निर्माणाधीन यात्री शेड बनने से पूर्व ही अवैध अतिक्रमण की चढा भेंट,,,,।
कलियर/रुड़की।
अनवर राणा।
नगर पंचायत पिरान कलियर द्वारा पुलिस पोस्ट व प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीच अड्डे पर यात्रियों की सुविधा के लिये लगभग 8.50 लाख रुपये की लागत से यात्री शेड का निर्माण कराया जा रहा है।निर्माणाधीन यात्री शेड हर वक्त पुलिस डयूटी होने के बावजूद अवैध अतिक्रमण कारी लोगो की भेंट चढ़ गया है,इससे ही कलियर थाना पुलिस का इकबाल जनता की जबान पर चर्चा का विषय तो बना ही है वहीं नगर पंचायत द्वारा लाखो की रकम यहां पर लगाने को लेकर भी सवालिया निशान ही लग रहा है।क्योंकि यदि यहां पर नगर पंचायत निर्माणाधीन यात्री शेड के दौरान किया गया अवैध अतिक्रमण नही हटा सकता तो फिर यात्रियों को इस शेड से कोई फायदा भी नही मिलेगा ओर नगर विकास के लाखो रुपये स्वाहा हो जाएंगे।अब देखना यह है कि कलियर थाना पुलिस व नगर पंचायत निर्माणाधीन यात्री शेड के सामने से अवैध अतिक्रमण हटा पायेगी या नही।

उत्तराखंड