जे एम रुड़की के निर्देश पर साबरी गेस्ट हाउस में व नगर पंचायत कर्मियों का  डॉक्टरों की टीम ने दरगाह कर्मियों का किया कोरोना टेस्ट,,,।

जे एम रुड़की के निर्देश पर साबरी गेस्ट हाउस में व नगर पंचायत कर्मियों का डॉक्टरों की टीम ने दरगाह कर्मियों का किया कोरोना टेस्ट,,,।

जे एम रुड़की के निर्देश पर साबरी गेस्ट हाउस में डॉक्टरों की टीम ने दरगाह कर्मियों का किया कोरोना टेस्ट,,,।
कलियर।

अनवर राणा।
दरगाह साबिर पाक के खुलने के उपरांत से ही कोरोना टेस्ट की सम्भावना की जा रही थी,वही आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल के निर्देश व दरगाह सुपर वाइजर राव सारिक,असलम कुरेशी,राव सिकन्दर के नेतृत्व में साबरी गेस्ट हाउस में कोरोना टेस्ट कराया । प्रार्थमिक स्वास्थ्य की डॉक्टरों की टीम ने नगर पंचायत व दरगाह कर्मियों का कोरोना टेस्ट लेकर सेम्पल भेजने की कार्यवाही की है।आज सुबह से नगर पंचायत व दरगाह के सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट लिया गया।डॉक्टरों की टीम ने बताया कि जल्द ही आज लिये गये नगर पंचायत व दरगाह कर्मियों के टेस्ट की रिपोर्ट आ जायेगी।

उत्तराखंड